Weather News: दिल्ली-NCR में बादल गरजने के साथ तेज बारिश, बढ़ सकती है ठंड

By अनुराग आनंद | Published: January 3, 2021 07:49 AM2021-01-03T07:49:42+5:302021-01-03T07:51:55+5:30

दिल्ली व एनसीआर में बिजली चमकने और बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश ने मौसम को और सर्द कर दिया है।

Weather News: Clouds thunderstorms in Delhi-NCR; heavy rain may increase | Weather News: दिल्ली-NCR में बादल गरजने के साथ तेज बारिश, बढ़ सकती है ठंड

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य स्थानों पर मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है। शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और एनसीआर में बारिश हुई।

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में पहले से ही लोग ठंड की वजह से परेशान थे। ऐसे में रविवार सुबह बादल चमकने व बादल गरजने के साथ ही हो रहे तेज बारिश ने यहां के मौसम को बिल्कुल ठंडा कर दिया है।  

दिल्ली व नोएडा में सुबह की शुरुआत जबर्दस्त बारिश से हुई। यह लगातार दूसरा दिन है जबकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है। बारिश की वजह से सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है। 

दिल्ली से सटे आसपास के नोएडा और गाजियाबाद में तेज बारिश हुई-

बिजली चमकने और बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश ने मौसम को और सर्द कर दिया है। इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली से सटे आसपास के नोएडा और गाजियाबाद में बारिश हुई। 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान में बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में देखा जा रहा है। इसी वजह से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य स्थानों पर मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है। 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी-

शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और एनसीआर में बारिश हुई। IMD के मुताबिक राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार खुर्जा, एटा, किशनगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आगरा, मथुरा, नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी।
 

Web Title: Weather News: Clouds thunderstorms in Delhi-NCR; heavy rain may increase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे