जयपुर, 25 अप्रैल राजस्थान में आगामी कुछ दिन मौसम शुष्क रहने व तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार राजस्थान में आगामी पांच दिन तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। वहीं आगामी 72 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
केंद्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि 30 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मई के प्रथम सप्ताह में आंधी और बारिश की गतिविधियों में एक बार पुनः बढ़ोतरी होगी।
वहीं, बीते चौबीस घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस व वनस्थली में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी जगह अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।