ठळक मुद्देराजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बुधवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, कोटा—जोधपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.4 डिग्री, चूरू में 41.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 40.6 डिग्री, अजमेर में 40.5 डिग्री और जयपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बुधवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, कोटा—जोधपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.4 डिग्री, चूरू में 41.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 40.6 डिग्री, अजमेर में 40.5 डिग्री और जयपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, बीकानेर,चूरू, जैसलमेर और नागौर में लू चलने तथा सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान व्यक्त किया है।