Weather Update: फरवरी में जारी रहेगा ठंड का सितम, जानें किन राज्यों में है बारिश के आसार

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 1, 2022 10:13 IST2022-02-01T10:12:21+5:302022-02-01T10:13:28+5:30

मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में फरवरी के महीने में ठंड का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं। इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है।

Weather Forecast The outbreak of cold will continue in February there is a possibility of rain in these states of North India | Weather Update: फरवरी में जारी रहेगा ठंड का सितम, जानें किन राज्यों में है बारिश के आसार

Weather Update: फरवरी में जारी रहेगा ठंड का सितम, जानें किन राज्यों में है बारिश के आसार

Highlightsफरवरी में भी जारी रहेगा ठंड का प्रकोपउत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार हैंमौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 3 फरवरी को बारिश होगी

नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है। यही नहीं, विभाग का अनुमान है कि पंजाब और हरियाणा में सामान्य से अधिक बारिश भी हो सकती है। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने फरवरी के लिए बारिश और तापमान का मासिक अनुमान जारी किया है। इसके अनुसार, पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य या उससे कम बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से को छोड़कर फरवरी 2022 में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से कम तापमान दर्ज जा सकता है। बता दें कि पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। यही नहीं, मौसम विभाग ने 3 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। 

इसके अलावा विभाग ने दिल्ली में शुरुआत में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। यही नहीं, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ठंड की स्थिति रहने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो यह अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 321 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। 

Web Title: Weather Forecast The outbreak of cold will continue in February there is a possibility of rain in these states of North India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे