एमपी में मौसम का हालः कई जगह हल्की बारिश, पचमढ़ी में तापमान सबसे कम
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: December 16, 2020 20:57 IST2020-12-16T20:55:42+5:302020-12-16T20:57:19+5:30
मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाने लगा है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी कुछ स्थानों पर कोहरा छाने की चेतावनी दी है.

सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया. (file photo)
भोपालः पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर होशंगाबाद व ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई.
इसके चलते, राज्यभर में मौसम सर्द बना हुआ है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाने लगा है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी कुछ स्थानों पर कोहरा छाने की चेतावनी दी है.
पिछले 24 घंटों के के दौरान न्यूनतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी गिरा व शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. न्यूनतम तापमान सागर व ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर व रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तथा शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहा.
बीते 24 घंटोंं में राज्य के पवई में 5, लवकुशनगर में 4 सेमी बरसात हुई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर व विदिशा जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे (हल्की वर्षा) हो सकती है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में चंबल व ग्वालियर संभागों के जिलों में उज्जैन, शाजापुर, आगर, भोपाल, सीहोर, रतलाम व इंदौर जिलों में कहीं कहीं सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. इसके साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर जिलों में कहीं-कहीं सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहने की चेतावनी दी है.