गो माता को न कटने देंगे, न लाठी खाने देंगे: योगी आदित्यनाथ

By भाषा | Published: March 4, 2020 06:33 AM2020-03-04T06:33:20+5:302020-03-04T06:33:20+5:30

मुख्यमंत्री ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस गोमाता की सेवा करके हमारे बांके बिहारी कृष्ण से राधा-कृष्ण बने हैं, उस गो माता को न कटने देंगे और न ही लाठी खाने देंगे।’’

We will not allow Cow mother to be slaughtered & beaten by sticks: says Yogi Adityanath | गो माता को न कटने देंगे, न लाठी खाने देंगे: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गो रक्षा, उसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि वह ‘‘गो माता को न कटने देंगे और न ही लाठी खाने देंगे।’’ मुख्यमंत्री ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस गोमाता की सेवा करके हमारे बांके बिहारी कृष्ण से राधा-कृष्ण बने हैं, उस गो माता को न कटने देंगे और न ही लाठी खाने देंगे।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गो रक्षा, उसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि वह ‘‘गो माता को न कटने देंगे और न ही लाठी खाने देंगे।’’

मुख्यमंत्री ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस गोमाता की सेवा करके हमारे बांके बिहारी कृष्ण से राधा-कृष्ण बने हैं, उस गो माता को न कटने देंगे और न ही लाठी खाने देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा संकल्प है। हम गोमाता की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन करेंगे।’’

योगी ने कहा कि गोवंशीय पशुओं में खुर पका और मुंह पका बीमारी को खत्म करने लिए हर जिले में दवा और वैक्सीन भेजी जा रही है। प्रत्येक गाय-बैल का इयर टैगिंग करने जा रहे हैं, इससे यह पता चल जाएगा कि किस गोवंश को दवा नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे भगवान ने सैकड़ों वर्षों के कार्यों के समाधान की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मेरे कंधों पर दे दी है। तीन वर्ष पहले अयोध्या में दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिससे पूरी दुनिया जुड़ी थी।

योगी ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भक्ति की ताकत का ही नतीजा है कि देखते ही देखते 500 वर्षों की समस्या का समाधान एक झटके में हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रजक्षेत्र के खारे पानी के लिए एक व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं। आने वाले समय में यहां का पानी मीठा हो जाएगा। जल संचयन को लेकर अधिक से अधिक तालाबों का पुनरुद्धार करने के साथ ही नये तालाब बनाए जा रहे हैं। 

Web Title: We will not allow Cow mother to be slaughtered & beaten by sticks: says Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे