जिनको पूंजीपति खा रहे हैं, हम उनलोगों के लिये धरना दे रहे हैं -चढूनी

By भाषा | Updated: July 31, 2021 22:26 IST2021-07-31T22:26:40+5:302021-07-31T22:26:40+5:30

We are giving dharna for those whom the capitalists are eating - Chadhuni | जिनको पूंजीपति खा रहे हैं, हम उनलोगों के लिये धरना दे रहे हैं -चढूनी

जिनको पूंजीपति खा रहे हैं, हम उनलोगों के लिये धरना दे रहे हैं -चढूनी

जींद, 31 जुलाई भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हमारा धरना अपने लिये नहीं बल्कि उनलोगों के लिये है जिन्हें पूंजीपति खा रहे हैं ।

किसान नेता ने कहा, ‘‘हम खुद के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए धरनों पर बैठे है। उन्होंने कहा कि हम आपस में लडऩे के लिए नहीं बैठे है बल्कि हम उन लोगों के लिए धरनों पर बैठे है जिनको पूंजीपति खा रहे हैं।’’

खटकड़ टोल पर जारी किसानों के धरने को संबोधित करते हुये उन्होंने जोर देकर कहा कि हम आपस में अगर लड़ पड़े तो ‘‘वो हमें खा जाएंगे।’’

चढूनी ने कहा कि खटकड़ टोल का धरना पूरे हरियाणा में नंबर एक पर चल रहा है और यहां के धरने पर महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बड़ी संख्या में हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We are giving dharna for those whom the capitalists are eating - Chadhuni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे