लगातार बारिश के कारण दिल्ली में कई जगह जलभराव की समस्या

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:46 IST2021-07-14T20:46:03+5:302021-07-14T20:46:03+5:30

Waterlogging problem in many places in Delhi due to incessant rains | लगातार बारिश के कारण दिल्ली में कई जगह जलभराव की समस्या

लगातार बारिश के कारण दिल्ली में कई जगह जलभराव की समस्या

नयी दिल्ली, 14 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को लगातार दूसरे दिन हई बारिश के कारण कई प्रमुख सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गयी और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

शहर में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है।

चांदनी चौक, प्रगति मैदान, आजादपुर चौक, राजीव चौक, सुभाष चौक, चौधरी बख्तावर सिंह रोड, शिवाजी पार्क और बसई रोड आदि पर घुटने भर तक पानी भर गया जिसके कारण वाहन कछुए की रफ्तार से सरकते नजर आये।

लेकिन, वर्षों तक बारिश के कारण जलभराव की दिक्कत को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मिंटो पुल पर यातायात सामान्य रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रिज वेधशाला में 107.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शहर के लिए मानक आंकड़ा मुहैया कराने वाले सफदरजंग वेधशाला में 26.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।

वहीं, नजफगढ़ और पीतमपुरा स्वचालित मौसम स्टेशन में क्रमश: 62.5 और 87.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। लोधी रोड में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।

मानदंडों के अनुसार, 15 मिलीमीटर से कम बारिश को हल्का, 15 से 64.5 मिलीमीटर को सामान्य, 64.5 से 115.5 मिलीमीटर को भारी, 115.6 से 204.4 मिलीमीटर को मूसलाधार और 204.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश को अत्यधिक भीषण वर्षा माना जाता है।

गौरतलब है कि शहर में एक जून से अभी तक 65.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जबकि इस अवधि में बारिश का सामान्य औसत 147.2 मिलीमीटर है। राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की पहली बारिश मंगलवार को हुई, जो तय तारीख (27 जून से) 16 दिन की देरी से आयी।

शहर में अगले छह दिनों तक सामान्य बारिश होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waterlogging problem in many places in Delhi due to incessant rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे