जल शक्ति मंत्रालय को ‘ग्रैंड चैलेंज’ को लेकर मिले 200 से ज्यादा आवेदन

By भाषा | Published: November 5, 2020 09:04 PM2020-11-05T21:04:36+5:302020-11-05T21:04:36+5:30

Water power ministry received more than 200 applications for 'Grand Challenge' | जल शक्ति मंत्रालय को ‘ग्रैंड चैलेंज’ को लेकर मिले 200 से ज्यादा आवेदन

जल शक्ति मंत्रालय को ‘ग्रैंड चैलेंज’ को लेकर मिले 200 से ज्यादा आवेदन

नयी दिल्ली, पांच नवंबर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जलशक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर स्मार्ट जलापूर्ति मापन एवं निगरानी प्रणाली के विकास के लिए घोषित 'आईसीटी ग्रैंड चैलेंज' के तहत अभी तक 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जलशक्ति मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में मंत्रालय ने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर 46 आवेदन, कंपनियों की ओर से 33 आवेदन, भारतीय तकनीकी स्टार्ट-अप्स की ओर से 76 आवेदन, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) कंपनियों से 15 आवेदन और 43 एमएसएमई आवेदन मिले हैं।

जल प्रबंधन के क्षेत्र में तकनीक की शक्ति के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय ने जलशक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के साथ साझेदारी की और ‘स्मार्ट जलापूर्ति मापन एवं निगरानी प्रणाली’ विकसित करने के लिए आईसीटी ग्रैंड चैलेंज की घोषणा की थी।

जलजीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को विशेषतौर पर नियमित तौर रूप से नल के जरिये पानी पहुंचाना है। इसका लक्ष्य इन घरों में दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त पानी पहुंचाना है।

Web Title: Water power ministry received more than 200 applications for 'Grand Challenge'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे