मेट्टूर बांध में जलस्तर 116 फुट के पार

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:58 IST2021-11-07T18:58:12+5:302021-11-07T18:58:12+5:30

Water level in Mettur dam crosses 116 feet | मेट्टूर बांध में जलस्तर 116 फुट के पार

मेट्टूर बांध में जलस्तर 116 फुट के पार

कोयंबटूर, सात नवंबर तमिलनाडु और कर्नाटक में कावेरी नदी के जलग्रहण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण मेट्टूर बांध में जलस्तर रविवार को 116 फुट के पार पहुंच गया जबकि उसकी क्षमता 120 फुट है।

आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी।

बांध में शनिवार को 15,740 क्यूसेक पानी गया था जिसकी मात्रा रविवार तड़के बढ़कर 29,380 क्यूसेक हो गई। वहीं, जलस्तर 114.46 फुट से बढ़कर 116.1 फुट हो गया।

तमिलनाडु के सलेम जिले में स्थित बांध में पानी 87 टीएमसी है जबकि उसकी क्षमता 93 टीएमसी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगर बारिश अगले दो-तीन दिनों तक जारी रही तो जलस्तर 120 फुट पर पहुंच सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water level in Mettur dam crosses 116 feet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे