Jaipur Hit-And-Run Case: नशे में धुत एसयूवी चालक और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान ने पैदल यात्रियों और वाहनों को रौंदा?, 3 की मौत और 6 घायल, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 8, 2025 16:26 IST2025-04-08T16:25:19+5:302025-04-08T16:26:22+5:30

Jaipur Hit-And-Run Case: जयपुर के एक भीड़ भाड़ इलाके में सोमवार रात नशे में धुत एक व्यक्ति ने तेज गति से वाहन चलाते हुए कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

watch video Jaipur Hit-And-Run Case Drunk Driver Usman khan Speeding SUV Arrested Killing 3 Injuring 6 In Nahargarh Rajasthan | Jaipur Hit-And-Run Case: नशे में धुत एसयूवी चालक और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान ने पैदल यात्रियों और वाहनों को रौंदा?, 3 की मौत और 6 घायल, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsफैक्ट्री मालिक और कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान चला रहा था।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उसे पार्टी से निकाल दिया।खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है।

जयपुरः राजस्थान के जयपुर में हिट-एंड-रन मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को शहर के नाहरगढ़ इलाके में एक कार ने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इस बीच, घटना के विरोध में कई लोग सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है और वह नशे की हालत में था। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वाहन को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक और कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान चला रहा था।

कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उसे पार्टी से निकाल दिया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। इस बीच, स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने में एकत्र हुए और पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक मुआवजा, नौकरी और अन्य मदद देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए चारदीवारी वाले पुराने शहर में सड़कें अवरुद्ध की। भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने संवाददाताओं से कहा, " भाजपा और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।

कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के करीबी सहयोगी ने एमआई रोड से नाहरगढ़ रोड तक लोगों पर कार चढ़ा दी। यह संभव है कि उसने जानबूझकर हमारे लोगों को चोट पहुंचाई हो। तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा और आरोपी को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी।"

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 'एक्स' पर लिखा,‘‘जयपुर में एक कार चालक द्वारा तेज रफ़्तार में कई लोगों को कुचलने की घटना अत्यंत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है। दुर्घटना में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। नशे की हालत में ऐसे कुकृत्य करने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’’

यह घटना सोमवार रात को हुई और अनियंत्रित कार एमआई रोड से नाहरगढ़ पुलिस थाना इलाके की संकरी गलियों में लगभग सात किलोमीटर तक दौड़ती रही। इस दौरान इस वाहन ने कई लोगों को टक्कर मारी और खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि बाद में वाहन को रोककर चालक को पकड़ लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि एसयूवी को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था और घटना के समय नशे में था। शेखावत ने कहा, "उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वह नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मारता चला गया।’’

पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गया। रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई।

कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37) शामिल हैं। सभी को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ममता कंवर और अवधेश पारीक को मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उस्मान खान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है।

मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के समय वह काफी नशे में था। पीड़िता ममता कंवर के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद इलाके में रोष फैल गया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाहरगढ़ रोड और आसपास के इलाकों में चार थानों की पुलिस तैनात की गई।

Web Title: watch video Jaipur Hit-And-Run Case Drunk Driver Usman khan Speeding SUV Arrested Killing 3 Injuring 6 In Nahargarh Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे