लालू यादव परिवार में फूट?, दादी की तस्वीर के साथ तेज प्रताप यादव ने दाखिल किया नामांकन, बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स किया पोस्ट, वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: October 16, 2025 17:10 IST2025-10-16T17:05:11+5:302025-10-16T17:10:09+5:30
तेज प्रताप ने कहा कि जो महुआ का विकास करेगा, वही महुआ की जनता के दिल पर राज करेगा।

photo-ani
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव के परिवार में एक बार फिर से फूट उजागर हो गई है। पहली बार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नामांकन में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, जबकि ठीक एक दिन पहले तेजस्वी यादव के नामांकन में लालू-राबड़ी और मीसा भारती साथ में पहुंचे थे। तेज प्रताप ने गुरुवार को अकेले ही जाकर महुआ से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान वह अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर को लेकर नामांकन करने महुआ पहुंचे थे। तेजप्रताप ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की और कहा कि दादी का आशीर्वाद लेकर ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि गुरु, मां-पिता और दादी का आशीर्वाद हो तो कोई चुनौती सामना नहीं कर सकता।
#WATCH | Bihar | Janshakti Janta Dal Chief Tej Pratap Yadav says, "I have moved ahead with the blessings of my grandmother and my parents. On this pious occassion, when I have to file my nomination, I have brought my grandmother with me. She lives on in our hearts... People of… https://t.co/m9Txa3quJ9pic.twitter.com/Ga4wTRuIqM
— ANI (@ANI) October 16, 2025
#WATCH | Bihar | Janshakti Janta Dal Chief Tej Pratap Yadav arrives to file his nomination from the Mahua assembly constituency.
Bihar goes to polls in two phases on 6th and 11th November. Counting of votes will be done on 14th November. pic.twitter.com/CaCcUW3KBG— ANI (@ANI) October 16, 2025
नामांकन के बाद तेज प्रताप ने महुआ की जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं अपनी दादी के आशीर्वाद से ही जीवन में आगे बढ़ रहा हूं, इसलिए उनकी तस्वीर अपने साथ लेकर नामांकन करने आया हूं। दादी अमर हैं, वे मेरे दिल में बसती हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनका लक्ष्य महुआ को जिला बनाना और यहां इंजीनियरिंग कॉलेज खोलना है।
भाई को अकेला देखकर बहन को रहा नहीं गया....तेजप्रताप यादव के लिए रोहिणी आचार्य का दिल पिघला!#TejPratapYadav#RohiniAcharyapic.twitter.com/t2ro7x50EG
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) October 16, 2025
उन्होंने याद दिलाया कि महुआ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पहले ही हो चुका है, जो उनके वादों को निभाने का सबूत है। तेज प्रताप ने कहा कि जो महुआ का विकास करेगा, वही महुआ की जनता के दिल पर राज करेगा। बता दें कि पार्टी और परिवार से बेदखल करने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाया।
भाई को अकेला देखकर बहन को रहा नहीं गया....तेजप्रताप यादव के लिए रोहिणी आचार्य का दिल पिघला!#TejPratapYadav#rohiniacharya#BiharElection2025#RJD@Team_tejpratap@RohiniAcharya2pic.twitter.com/vyune8179n
— Ritik Raj (@kinghritikraj) October 16, 2025
हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया। राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन को टक्कर देने के लिए तेज प्रताप ने हसनपुर छोड़ महुआ से चुनाव लड़ने का मन बनाया और आज वो दिन आ गया जब उन्होंने महुआ सीट से नामांकन भी कर दिया।
वहीं तेज प्रताप के नामांकन पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य से रहा नहीं गया और उन्होंने तेज प्रताप को शुभकामनाएं देते हुए एक बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश की है। रोहिणी के इस ट्वीट ने ना सिर्फ सियासी पारा चढ़ा दिया है, बल्कि चुनावों से ठीक पहले तेजस्वी यादव की टेंशन भी बढ़ा दी है। महुआ सीट इस बार जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है।
एक तरफ तेज प्रताप यादव हैं, तो दूसरी ओर मौजूदा राजद विधायक मुकेश रौशन अपनी सीट बचाने की कोशिश में हैं। वहीं जदयू की बागी नेत्री आस्मां प्रवीण भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। इसके अलावा, एआईएमआईएम से टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय भी इस बार मैदान में हैं, जिससे महुआ की सियासी जंग और तगड़ी हो गई है।