Watch: जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की पूछताछ के बाद देखें क्या बोलीं राबड़ी देवी

By रुस्तम राणा | Published: March 6, 2023 06:07 PM2023-03-06T18:07:56+5:302023-03-06T18:07:56+5:30

अब इस मामले में सीबीआई जल्द लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है। लालू यादव हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर स्वदेश लौटे हैं।

Watch: See what Rabri Devi said after CBI's inquiry in case of giving job in exchange of land | Watch: जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की पूछताछ के बाद देखें क्या बोलीं राबड़ी देवी

Watch: जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की पूछताछ के बाद देखें क्या बोलीं राबड़ी देवी

HighlightsCBI की पूछताछ के बाद राबड़ी ने बताया कि वे हमें हजार बार परेशान करेंगे, लेकिन हम खड़े रहेंगेतेजस्वी यादव ने कहा, जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगाअब इस मामले में सीबीआई जल्द लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है

पटना: जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी से उनके आवास पर पूछताछ की। केंद्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ के बाद राबड़ी ने बताया कि वे हमें हजार बार परेशान करेंगे, लेकिन हम खड़े रहेंगे। 

इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम और राबड़ी के बेटे तेजस्वी यादव ने सीबीआई की पूछताछ को लेकर कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा। अगर आप भाजपा के साथ रहेंगे तो राजा हरीश चंद्र कहलाएंगे। लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है,बिहार जनता सब देख रही है। अब इस मामले में सीबीआई जल्द लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है। लालू यादव हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर स्वदेश लौटे हैं।

बता दें कि इस मामले में राबड़ी देवी, लालू यादव, उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को 15 मार्च को दिल्ली की एक अदालत में तलब किया गया है। भारतीय रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। 

रेलवे भर्ती घोटाला मामले में लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी आरोपी हैं। राजद नेता भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। भोला वर्ष 2004 और 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) थे।

सीबीआई के आरोपों के अनुसार,  भर्ती प्रक्रिया न केवल अनुचित थी बल्कि अयोग्य उम्मीदवारों को काम पर रखकर आरोपी ने औने-पौने दामों पर जमीन भी हड़प ली। आरोप है कि यह सब उस दौरान हुआ जब 2004-2009 के दौरान लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे।

Web Title: Watch: See what Rabri Devi said after CBI's inquiry in case of giving job in exchange of land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे