Rakesh Tikait's car: बाल-बाल बचे राकेश टिकैत?, बोले- सीट बेल्ट ने बचाई जान, कार से मुजफ्फरनगर में नीलगाय टकराई, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 15, 2025 11:40 IST2025-03-15T11:39:18+5:302025-03-15T11:40:07+5:30

किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार से शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर जिले में एक नीलगाय टकरा गई।

watch Rakesh Tikait's car collides Nilgai in UP's Muzaffarnagar 8 airbags opened uttar pradesh see video | Rakesh Tikait's car: बाल-बाल बचे राकेश टिकैत?, बोले- सीट बेल्ट ने बचाई जान, कार से मुजफ्फरनगर में नीलगाय टकराई, देखें वीडियो

file photo

Highlightsअधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।आवास पर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।कार के सभी आठ एयरबैग मौके पर ही खुल गए।

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किसान नेता राकेश टिकैत की कार नीलगाय से टकरा गई, जिसके बाद कार के आठ एयरबैग खुल गए और बड़ा हादसा टल गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि सीट बेल्ट पहने होने की वजह से किसान नेता बाल-बाल बच गए। इस हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के सभी आठ एयरबैग मौके पर ही खुल गए। इसकी वजह से राकेश टिकैत की जान भी बच गई। हादसे के बाद राकेश टिकैत अपने घर पहुंचे।

 

 

घटना के बारे में बात करते हुए राकेश टिकैत ने वाहन चालकों से कार में सफर करते समय सीट बेल्ट पहनने की अपील की। यह हादसा उस समय हुआ जब टिकैत सिसौली से मुजफ्फरनगर आवास पर आ रहे थे। इस घटना में टिकैत बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

टिकैत के मुताबिक उनकी गाड़ी मीरापुर बाईपास रोड के पास थी तभी अचानक एक नीलगाय सामने आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र सिंह मलिक व अन्य लोगों ने राकेश टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।

Web Title: watch Rakesh Tikait's car collides Nilgai in UP's Muzaffarnagar 8 airbags opened uttar pradesh see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे