सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 13, 2018 19:35 IST2018-04-13T19:12:49+5:302018-04-13T19:35:18+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक को देश को समर्पित किया। इस स्मारक की आधारशिला 21 मार्च 2016 को रखी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव
नई दिल्ली, 13 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक को देश को समर्पित किया। इस स्मारक की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 21 मार्च 2016 को रखी थी।
इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, 26 मार्च को मैंने इस स्मारक का शिलान्यास किया था और आज मैं इसे देश को समर्पित कर रहा हूं। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, अटल जी की सरकार के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई तो उन्होंने इस मामले की सारी फाइले बंद कर दी थी, लेकिन हमारी सरकार ने दोबारा इस संबंध में काम किया और परिणाम आपके सामने है।
#WATCH Live: PM Modi dedicates Dr. Ambedkar National Memorial to the nation. https://t.co/oL9i3vbyRd
— ANI (@ANI) April 13, 2018
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा। हमारी सरकार ने दलित एक्ट को मजबूत करने का काम किया है। 6 दिन की छु्ट्टी के चलते सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने में देरी हुई।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश के इतिहास से बाबा साहब का उल्लेख हटाने के लिए कांग्रेस ने अपनी सारी शक्तियों का इस्तेमाल किया। यह इतिहास का कड़वा सच है कि जब बाबा साहेब जीवित थे, तो कांग्रेस ने उन्हें अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था।
उन्होंने कहा कि, संविधान बनाते वक्त बाबा साहब ने ये नहीं सोचा होगा कि आजादी के बाद सरकार 'लटकाना, अटकाना और भटकाना' की कामकाजी संस्कृति के साथ सत्ता में आ जाएगी। पिछले 4 सालों में हमारी सरकार ने कई सालों से लंबित कार्यक्रमों और योजनाओं पर काम शुरू किया है।