Watch: सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में चुनौती देने सूरत पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत कई पार्टी नेताओं ने किया स्वागत

By रुस्तम राणा | Updated: April 3, 2023 15:37 IST2023-04-03T15:00:00+5:302023-04-03T15:37:03+5:30

सूरत पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत करने वाले पार्टी के नेताओं में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल थे।

Watch: Congress leader Rahul Gandhi reached Surat to challenge the sentence in Surat court, welcomed by many party leaders including Rajasthan Chief Minister | Watch: सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में चुनौती देने सूरत पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत कई पार्टी नेताओं ने किया स्वागत

Watch: सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में चुनौती देने सूरत पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत कई पार्टी नेताओं ने किया स्वागत

Highlightsसूरत पहुँचते ही कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी का किया जोरदार स्वागतराहुल गांधी के साथ सूरत में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी पहुंचे हैंराहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी हैं। 

सूरत:कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि केस में मिली सजा के खिलाफ राहुल गांधी सोमवार को सूरत पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस के कई नेताओं के द्वारा स्वागत किया। इस दौरान स्वागत करने वाले पार्टी के नेताओं में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल थे। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी हैं। 

राहुल गांधी 2019 के मानहानि मामले में अपनी दो साल की सजा के खिलाफ अपील करने के लिए गुजरात की सूरत अदालत में पेश होने के लिए यहां पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान के रूप में देखी गई टिप्पणी के लिए मानहानि मामले में उन्हें दोषी ठहराने वाले मजिस्ट्रेट के आदेश को खारिज करने के लिए सूरत की सत्र अदालत में अपील करेंगे। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दोषसिद्धि पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग करेंगे, जिससे उनकी लोकसभा सदस्यता भी बहाल हो जाएगी। 

Web Title: Watch: Congress leader Rahul Gandhi reached Surat to challenge the sentence in Surat court, welcomed by many party leaders including Rajasthan Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे