Watch Bjp CEC meeting 2024: 288 में से 150 सीट पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी?, सीईसी बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, उम्मीदवार की घोषणा जल्द, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 16, 2024 21:08 IST2024-10-16T21:06:48+5:302024-10-16T21:08:58+5:30

Watch Bjp CEC meeting 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।

Watch Bjp CEC meeting 2024 mumbai 150 seats PM narendra Modi chairs headquarters ahead crucial Maharashtra assembly polls see video | Watch Bjp CEC meeting 2024: 288 में से 150 सीट पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी?, सीईसी बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, उम्मीदवार की घोषणा जल्द, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsWatch Bjp CEC meeting 2024: चंद्रशेखर बावनकुले सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।Watch Bjp CEC meeting 2024: चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा किया गया। Watch Bjp CEC meeting 2024: भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Watch Bjp CEC meeting 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी महाराष्ट्र चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में शामिल हुए। बुधवार शाम नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। बीजेपी सीईसी की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा किया गया। बैठक में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, चंद्रशेखर बावनकुले सहित राज्य के कुछ अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।

 

सीईसी ने उन सीटों पर विचार-विमर्श किया, जिन पर भाजपा 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने को इच्छुक है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बाकी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के लिए छोड़ देगी। इससे पहले बावनकुले ने कहा कि शिंदे को विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे के मामले में उसी तरह त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए, जैसे भाजपा ने गठबंधन को बनाए रखने के लिए किया है।

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खुले मन से विचार करना चाहिए और बलिदान देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। हमने भी गठबंधन को बनाए रखने के लिए बलिदान दिए हैं। यह स्पष्ट है कि भाजपा का लक्ष्य उन सीटों पर चुनाव लड़ना है जो पहले हमारे पास थीं।" महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

महाराष्ट्र में पांच वर्षों में मतदाता सूची में 70 लाख मतदाता जुड़े

महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में लगभग 70 लाख की वृद्धि हुई है। एक शीर्ष निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने बताया, ‘‘2019 के विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में 8,94,46,211 मतदाता थे। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष नामांकन अभियान के बाद यह संख्या बढ़कर 9,63,69,410 हो गई है। यानी 69,23,199 मतदाता बढ़े हैं।’’

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक मतदान केंद्र पर सामान्यतः 1,500 मतदाता होते हैं, लेकिन यदि मतदाताओं की संख्या अधिक होगी तो अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। चोकलिंगम ने बताया कि 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान 96,654 मतदान केंद्र थे, जबकि इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पहली बार मतदान करने वाले 18-19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 20,93,206 है। चोकलिंगम ने बताया कि उल्लेखनीय बात यह है कि 85 वर्ष से अधिक आयु के 12,43,192 मतदाता हैं जिनमें से 47,716 मतदाताओं की उम्र लगभग 100 वर्ष है। "वोट जिहाद" जैसे सांप्रदायिक शब्दों के इस्तेमाल पर चोकलिंगम ने कहा, "कल से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अगर कुछ नेता इसका (ऐसे शब्दों का) इस्तेमाल करते हैं तो हम किसी को नहीं बख्शेंगे।

यदि हमें कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो हम कानूनी तंत्र के भीतर इसकी जांच करेंगे और तदनुसार अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।" भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दो सप्ताह पहले कोल्हापुर में एक कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन के लिए "वोट जिहाद" को जिम्मेदार ठहराया था।

Web Title: Watch Bjp CEC meeting 2024 mumbai 150 seats PM narendra Modi chairs headquarters ahead crucial Maharashtra assembly polls see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे