WATCH Bihar Bandh: कफन ओढ़कर बिहार बंद में निकले सांसद पप्पू यादव?, सड़क पर उतरे छात्र, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 12, 2025 13:28 IST2025-01-12T13:27:32+5:302025-01-12T13:28:27+5:30
WATCH Bihar Bandh: सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद बुलाया है। पटना में छात्र हल्ला बोल रहे हैं और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।

photo-ani
WATCH Bihar Bandh: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रहे हैं। आज बिहार बंद है। सांसद यादव आज पटना में कफन ओढ़कर निकले और हल्ला बोला। यादव ने बिहार बंद बुलाया है। पटना में छात्र हल्ला बोल रहे हैं और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। पप्पू यादव के बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने समर्थन किया है। बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थक रेल और सड़क को अवरोध कर रहे हैं।
सांसद Pappu Yadav ने बुलाया बिहार बंद, सड़कों पर उतरे छात्र, पटना में भारी विरोध प्रदर्शन!
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 12, 2025
अन्य खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://t.co/182eyxdvpD#pappuyadav#pappuyadavnews#bpscstudentprotest#amarujalanews | @pappuyadavjaplpic.twitter.com/DpFoqgM1tZ
Pappu Yadav कफन ओढ़कर Bihar Bandh में निकले, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बंद..देखिए बिहार तक संवाददाता सुजीत गुप्ता से पप्पू यादव की बातचीत... #pappuyadav#biharband#protest#bpsc#BiharTakLatestNewspic.twitter.com/4nWYrH65Rq— Bihar Tak (@BiharTakChannel) January 12, 2025
12 जनवरी युवा दिवस पर युवाओं के लिए
बिहार बंद कर स्वामी विवेकानंद जी द्वारा
उद्धृत कठोपनिषद के उस कथन को हमलोग
साकार करेंगे, ‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत’
लक्ष्य प्राप्ति तक रुकेंगे नहीं
BPSC ReExam करा कर मानेंगे!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 9, 2025
पप्पू यादव ने बिहार के सभी विपक्षी राजनीतिक दलों, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बंद का समर्थन करने की अपील की है। पप्पू यादव ने इसके साथ ही ये भी प्रस्ताव रखा कि अगर तेजस्वी यादव बिहार बंद का नेतृत्व करते हैं तो वो उनके साथ खड़े रहेंगे। इससे पहले उन्होंने बिहार के नए राज्यपाल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को रखा था।
BPSC और सरकार के विरोध में पप्पू यादव के द्वारा बिहार बंद किया गया,AIMIM और चंद्रशेखर रावण का भी समर्थन है,बंद कराने का यह तरीका है!#BPSC70th#biharbandh#PappuYadavpic.twitter.com/yR9ZyjSBEP
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) January 12, 2025
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बंद का ऐलान किया जिसका असर देखने को मिल रहा है. पटना में बंद के दौरान पप्पू समर्थक पुलिस से उलझते नजर आए. #pappuyadav#biharband#protest#bpsc#BiharTakLatestNewspic.twitter.com/jth4wHciNQ— Bihar Tak (@BiharTakChannel) January 12, 2025
राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पप्पू यादव ने बिहार बंद के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी विपक्षी दलों से इस बंद में सहयोग की अपील की।
देखें वीडियो, बिहार बंद के बीच पप्पू यादव ये क्या ओढ़कर उतर गए, नीतीश कुमार पर गजब, युवाओं को जिता पाएंगे ?#BiharBandh#BPSCReExam#PappuYadav#Protest#BiharNews#Patnapic.twitter.com/mbJ5559mWB
— Live Cities (@Live_Cities) January 12, 2025
खासतौर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आग्रह किया कि वे आगे आकर छात्रों के हक के लिए अपनी आवाज उठाएं। इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट में पप्पू यादव ने 150 पेज का पिटीशन फाइल किया है। छात्रों पर जो केस हुआ है, उसके लिए अलग से पिटीशन फाइल किया गया है। लाठी चार्ज के लिए भी अलग से पिटीशन फाइल किया गया है।
बिहार बंद के दौरान गुंडई पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक, कटिहार में ऑफिस जा रहे शख्स को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. बिहार बंद किया है या गुंडों को सड़क पर उतारा है?#Bihar#BiharNews#BiharBand#Pappuyadav#BPSCReExamForAll#BPSC_PAPER_LEAK#BPSC@bihar_police@SpKatiharpic.twitter.com/HBZ1MhMGsZ
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 12, 2025
पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीपीएससी के इस आंदोलन को खत्म करने में कोचिंग माफिया का हाथ रहा है। प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इस नये सत्याग्रही ने आंदोलन को खत्म कर दिया। प्रशांत किशोर के अस्पताल जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि हमने कोरोना में इतने दिनों लोगों की मदद की हम कभी अस्पताल नहीं गए।
बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थकों की गुंडई, पटना के अशोक राजपथ में कई गाड़ियों के शीशे तोड़े और दुकानों में की तोड़फोड़#Bihar#BiharNews#BiharBand#Pappuyadav#BPSCReExamForAll#BPSC_PAPER_LEAK#BPSC@bihar_police@PatnaPolice24x7pic.twitter.com/JnEpBfIT7t
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 12, 2025
उन्होंने कहा कि मेदांता पर जांच हो, मेदांता के मालिक पर केस हो, जो डॉक्टर बुलेटिन जारी कर रहा है, वह फर्जी तरीके से बुलेटिन जारी कर रहा है। वाईवी गिरी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि लॉयर का काम ही है झूठ सच बोलना। वह हमेशा झूठ सच बोलते रहते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है, मुद्दा है पेपर लीक।
कई परीक्षाओं का पेपर लीक होते रहा है। जब भी पेपर लीक होता है तब संजीव मुखिया हो या फिर कोई और सभी परीक्षा माफियाओं का संबंध बड़े राजनीतिक नेताओं से होता रहा है। हमलोग ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च को खुलने वाले सदन को हम किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे। हमारी मांग है कि पेपर लीक मामले पर चर्चा हो कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा।