बहराइच (उप्र), नौ अगस्त उत्तर प्रदेश के बहराइच में मटेरा थाना क्षेत्र के कोरियनपुरवा नहर पटरी के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक वांछित बदमाश पकड़ा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी निवासी मनीराम को रविवार रात 11 बजे पुलिस दल ने घेर लिया,जिस पर बदमाश ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि मनीराम के खिलाफ लखीमपुर खीरी व बहराइच के विभिन्न थानों में 39 मामले दर्ज हैं। बहराइच पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
कुमार ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है,उसके बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।