क्रूज मादक पदार्थ मामले की जांच नहीं करेंगे वानखेड़े, एनसीबी की संचालन इकाई को जांच का जिम्मा

By भाषा | Published: November 5, 2021 09:09 PM2021-11-05T21:09:18+5:302021-11-05T21:09:18+5:30

Wankhede will not investigate cruise narcotics case, NCB's operations unit will be responsible for investigation | क्रूज मादक पदार्थ मामले की जांच नहीं करेंगे वानखेड़े, एनसीबी की संचालन इकाई को जांच का जिम्मा

क्रूज मादक पदार्थ मामले की जांच नहीं करेंगे वानखेड़े, एनसीबी की संचालन इकाई को जांच का जिम्मा

मुंबई/नयी दिल्ली, पांच नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने विवादास्पद क्रूज मादक पदार्थ मामले और पांच अन्य मामलों को समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया है और उनकी जांच की जिम्मेदारी दिल्ली स्थित अपनी संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कार्रवाई ‘‘प्रशासनिक आधार’’पर की गई है और चूंकि इन छह मामलों के ‘‘व्यापक और अंतर-राज्यीय प्रभाव’’ हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली में संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मामलों के स्थानांतरण का आदेश एनसीबी के महानिदेशक (डीजी) एस एन प्रधान द्वारा जारी किया गया है। कई व्यक्तिगत और सेवा संबंधी आरोपों का सामना कर रहे वानखेड़े क्षेत्रीय निदेशक बने रहेंगे।

एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को दो-तीन अक्टूबर की दरम्यानी रात को क्रूज मामले में गिरफ्तार किया था और वानखेड़े मामले में एक स्वतंत्र गवाह द्वारा जबरन वसूली के प्रयास का दावा करने के बाद विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली एनसीबी संचालन इकाई की एक टीम इन मामलों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई में डेरा डालेगी। एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने मुंबई में संवाददाताओं को बताया कि यह एक प्रशासनिक निर्णय है और दिल्ली एनसीबी की एक टीम शनिवार को छह मामलों की जांच के लिए मुंबई आएगी।

वानखेड़े ने इनकार किया कि उन्हें आर्यन खान मामले में जांच से ‘‘हटाया गया है’’ और कहा कि एजेंसी का कदम मुंबई और दिल्ली की एनसीबी टीम के बीच समन्वय के बारे में है।

बहरहाल, वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगा चुके महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी को मामले से हटाना ‘‘अभी शुरुआत है।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मलिक ने कहा, ‘‘आर्यन खान मामले समेत पांच मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया है। कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है। ये तो बस शुरुआत है...सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wankhede will not investigate cruise narcotics case, NCB's operations unit will be responsible for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे