पीडीपी के वहीद पर्रा 15 दिन की एनआईए की हिरासत में

By भाषा | Updated: November 27, 2020 15:30 IST2020-11-27T15:30:47+5:302020-11-27T15:30:47+5:30

Waheed Parra of PDP in 15-day NIA custody | पीडीपी के वहीद पर्रा 15 दिन की एनआईए की हिरासत में

पीडीपी के वहीद पर्रा 15 दिन की एनआईए की हिरासत में

जम्मू,27 नवंबर देश में 2019 में हुए संसदीय चुनाव में समर्थन हासिल करने के लिए आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ कथित सांठगांठ के मामले में इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार पीडीपी नेता वहीद पर्रा को शुक्रवार को 15 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पर्रा को इरफान शफी मीर के साथ उसके कथित ‘‘करीबी संबंध’’ मामले में जम्मू में एनआईए की अदालत में पेश किया गया। मीर को इस वर्ष की शुरुआत में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नवीद बाबू और निलंबित किए गए उप पुलिस अधीक्षक दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि पर्रा को बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद एनआईए ने बृहस्पतिवार को उसे दिल्ली की अदालत में पेश किया था और उसे जम्मू की एक निर्दिष्ट अदालत के समक्ष पेश करने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध किया था।

अधिकारियों के अनुसार सिंह की हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंवादियों के साथ संबंध की जांच के दौरान एनआईए को मीर के फोन रिकॉर्ड मिले जो यह दिखाते थे कि वह पर्रा के साथ निकट संपर्क में था।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मीर ने दावा किया कि पर्रा ने 2019 में हुए संसदीय चुनाव में पार्टी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती के लिए समर्थन मांगा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waheed Parra of PDP in 15-day NIA custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे