वृन्दावनः ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के निकट पुरानी इमारत गिरी, गुजर रहे तीर्थयात्रियों पर आफत, पांच लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2023 09:38 PM2023-08-15T21:38:00+5:302023-08-15T22:05:24+5:30

बांके बिहारी मंदिर के पास दुसायत इलाके में बिहारीपुरा निवासी विष्णु बाग वाले के जर्जर मकान के छज्जे पर बंदरों की उछल-कूद के कारण छज्जे का एक बड़ा हिस्सा बाजार से गुजर कर मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं पर आ गिरा।

Vrindavan Thakur Bankebihari temple Old building collapses killing five people seriously injuring several passing pilgrims up police mathura | वृन्दावनः ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के निकट पुरानी इमारत गिरी, गुजर रहे तीर्थयात्रियों पर आफत, पांच लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना में करीब 12 श्रद्धालु मलबे में दब गए। तीन मंजिला मकान की एक दीवार भी उन पर आ गिरी।ई-रिक्शों एवं पुलिस की जीप में घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

मथुराः मथुरा जिले के वृन्दावन स्थित विश्वप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के निकट मंगलवार की शाम एक पुरानी इमारत गिरने से वहां से गुजर रहे तीर्थयात्रियों में से पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर के नजदीक एक पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार ढहने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य जख्मी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर के पास दुसायत इलाके में बिहारीपुरा निवासी विष्णु बाग वाले के जर्जर मकान के छज्जे पर बंदरों की उछल-कूद के कारण छज्जे का एक बड़ा हिस्सा बाजार से गुजर कर मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं पर आ गिरा। इस घटना में करीब 12 श्रद्धालु मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि जब तक लोग उन्हें निकालने के लिए आगे बढ़ पाते, तीन मंजिला मकान की एक दीवार भी उन पर आ गिरी। वे सभी काफी देर तक मलबे में ही दबे रह गए। उन्होंने बताया कि जैसे-तैसे गंभीर रूप से घायल लोगों को बाहर निकाला गया। रास्ता संकरा होने के कारण एंबुलेंस भी वहां नहीं पहुंच सकी।

तब ई-रिक्शों एवं पुलिस की जीप में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों ने एक-एक कर तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की पहचान हो गई है।

मृतकों में कानपुर नगर निवासी गीता कश्यप (50), रश्मि गुप्ता (50), अरविंद कुमार यादव (35), देवरिया निवासी चंदन राय (28) और वृन्दावन की रहने वाली अंजू मुरगई (51) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल चार अन्य लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और चिकित्सकों को उनकी इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

Web Title: Vrindavan Thakur Bankebihari temple Old building collapses killing five people seriously injuring several passing pilgrims up police mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे