जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के दूसरे चरण का मतदान जारी

By भाषा | Published: December 1, 2020 04:06 PM2020-12-01T16:06:54+5:302020-12-01T16:06:54+5:30

Voting of second phase of District Development Council continues in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के दूसरे चरण का मतदान जारी

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के दूसरे चरण का मतदान जारी

जम्मू, एक दिसम्बर जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के दूसरे चरण में मंगलवार को शुरुआती कुछ घंटों में 23 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। पूर्वाह्र 11 बजे तक कश्मीर संभाग में 15.64 प्रतिशत और जम्मू संभाग में 32.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

डीडीसी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 321 उम्मीदवार मैदान में हैं और चुनाव के इस चरण में पंजीकृत 7.90 लाख मतदाताओं के लिए 2,142 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में 280 सीट हैं जिनमें से दूसरे चरण में 43 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनमें से 25 कश्मीर में और 18 जम्मू संभाग में हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश में 83 सरपंच पदों के लिए चुनाव हो रहा है, जिसके लिए 223 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इसके अलावा 331 पंच पदों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 700 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार हुए जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए 28 नवम्बर को पहले चरण का मतदान हुआ था। आठ चरणों में होने वाले डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting of second phase of District Development Council continues in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे