कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 10:00 IST2020-12-22T10:00:03+5:302020-12-22T10:00:03+5:30

Voting continues for the Gram Panchayat elections in Karnataka | कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

बेंगलुरु, 22 दिसम्बर कर्नाटक के 117 तालुका में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 3,019 पंचायतों के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया ।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 43,238 सीटों पर करीब 1.17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों में से आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि 23,000 से अधिक मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

अधिकारियों ने बताया कि 4,377 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग या संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोग आखिरी एक घंटे में मतदान कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 27 दिसम्बर को होगा। दोनों चरणों की मतगणना 30 दिसम्बर को की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting continues for the Gram Panchayat elections in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे