असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों पर मतदान शुरू

By भाषा | Published: April 1, 2021 09:02 AM2021-04-01T09:02:04+5:302021-04-01T09:02:04+5:30

Voting begins on 39 seats in the second phase of the assembly elections in Assam | असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों पर मतदान शुरू

असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों पर मतदान शुरू

गुवाहाटी, एक अप्रैल असम में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 39 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस चरण में 73.44 लाख से अधिक मतदाता 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

इस चरण में पांच मंत्री और निवर्तमान सदन के उपाध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं।

मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए मतदान की अवधि एक घंटे तक बढ़ा दी गयी है।

मतदाताओं को कतारों में मास्क पहने हुए और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए देखा गया।

बराक घाटी, पर्वतीय क्षेत्रों और मध्य तथा निचले असम में 13 जिलों में 10,592 मतदान केंद्रों में 73.44 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

किसी भी अप्रिय घटना से बचने और सख्त निगरानी रखने के लिए सुरक्षा बलों की 310 टुकड़ियों को तैनात किया है।

सत्तारूढ़ भाजपा 34 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसके सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) छह सीटों और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting begins on 39 seats in the second phase of the assembly elections in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे