तमिलनाडु में मतदान आरंभ

By भाषा | Updated: April 6, 2021 08:24 IST2021-04-06T08:24:55+5:302021-04-06T08:24:55+5:30

Voting begins in Tamil Nadu | तमिलनाडु में मतदान आरंभ

तमिलनाडु में मतदान आरंभ

चेन्नई, छह अप्रैल तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया।

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) संस्थापक टीटीवी दिनाकरण और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन सहित कुल 3,998 उम्मीदवार राज्य विधानसभा के चुनाव में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।

कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न स्थिति के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर सैनेटाइजेशन और थर्मल जांच की विशेष व्‍यवस्‍था की है।

सुबह-सुबह लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान किया। अभिनेताओं रजनीकांत एवं अजीत कुमार ने भी सुबह मतदान किया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस बार के विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने लिए जद्दोजहद कर रही है, वहीं द्रमुक एक दशक बाद सत्ता में लौटने के लिए जोर आजमाइश कर रही है।

पड़ोसी पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए भी सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting begins in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे