श्रीनगर, 19 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच जिला विकास परिषद (डीडीसी) के आठवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहा है।
कश्मीर संभाग में 13 डीडीसी क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव में 83 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 31 महिलाएं हैं।
जम्मू संभाग में इस चरण के 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 85 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 15 महिलाएं हैं।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव में 3,03,275 महिलाओं समेत 6.30 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनेंगे।’’
उन्होंने बताया कि इस चरण के लिए कुल 1,703 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1,028 कश्मीर संभाग में और 675 जम्मू संभाग में हैं।
पंच और सरपंच के कुल 369 रिक्त पदों के लिए भी मतदान हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।