निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक से मतदाता की निजता से होगा समझौता: तृणमूल कांग्रेस

By भाषा | Updated: December 20, 2021 22:29 IST2021-12-20T22:29:34+5:302021-12-20T22:29:34+5:30

Voter's privacy will be compromised with the Election Law (Amendment) Bill: Trinamool Congress | निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक से मतदाता की निजता से होगा समझौता: तृणमूल कांग्रेस

निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक से मतदाता की निजता से होगा समझौता: तृणमूल कांग्रेस

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर मतदाता सूची एवं पहचान पत्र को आधार से जोड़ने से संबंधित विधेयक के लोकसभा से पारित होने की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यदि यह कानून बन जाता है तो इससे मतदाओं की निजता से समझौता होगा।

विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच लोकसभा ने सोमवार को निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी। कांग्रेस ने विधेयक को विचार के लिये संसद की स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की ।

बाद में एक बयान में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता सुखेंदु शेखर राय ने दावा किया कि न तो इस इस विधेयक को विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति द्वारा जांचा-परखा गया है और न ही सरकार को पुतुस्वामी प्रकरण में उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में ऐसा कानून बनाने की विधायी समर्थता है। उच्चतम न्यायालय ने आधार कार्ड के उपयोग की सीमा सीमित कर दी थी।

उन्होंने कहा कि एक बार यह कानून लागू हो गया तो इससे मतदाताओं को निजता के साथ समझौता होगा और असली मतदाताओं के बाहर रह जाने की भी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि सब कुछ आनन-फानन में किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से संसद को छला गया है उसकी तृणमूल कांगेस निंदा करती है और वह कल इस विधेयक का जबर्दस्त विरोध करेगी। वह मांग कर रही है कि इस मामले को प्रवर समिति के पास भेजा जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voter's privacy will be compromised with the Election Law (Amendment) Bill: Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे