कोलकाता पुलिस ने व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गोवा से किया गिरफ्तार, रॉय पर ममता बनर्जी को अपशब्द कहने का आरोप

By रुस्तम राणा | Published: June 7, 2022 09:04 PM2022-06-07T21:04:51+5:302022-06-07T21:07:26+5:30

कोलकाता पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर फेसबुक लाइव सेशन के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल  के आरोप में गोवा से एक व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गिरफ्तार किया है।

vlogger arrested in goa for hurling abuses at bengal cm mamata banerjee and her nephew abhishek | कोलकाता पुलिस ने व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गोवा से किया गिरफ्तार, रॉय पर ममता बनर्जी को अपशब्द कहने का आरोप

कोलकाता पुलिस ने व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गोवा से किया गिरफ्तार, रॉय पर ममता बनर्जी को अपशब्द कहने का आरोप

Highlightsव्लॉगर पर सीएम ममता समेत कई टीएमसी नेताओं के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोपकोलकाता पुलिस ने कहा- रॉय को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जाएगाटीएमसी सांसद शांतनु सेन ने 03 जून को पुलिस से शिकायत की थी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने के आरोप में व्लॉगर रोद्दुर रॉय को मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता की एक टीम ने मंगलवार की दोपहर फेसबुक लाइव सेशन के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल  के आरोप में गोवा से एक व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक रॉय को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जाएगा। हमारे अधिकारी उसे उसे रिमांड के लिए वहां की एक स्थानीय अदालत में पेश करेंगे। वहीं टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने 03 जून को पुलिस से शिकायत की थी कि व्लॉगर ने एक वीडियो में सीएम और अन्य मंत्रियों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसे उन्होंने सिंगर केके के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

रोद्दुर रॉय पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के अलावा डायमंड हार्बर के सांसद, फरहाद हकीम और मदन मित्रा जैसे अन्य टीएमसी नेताओं के खिलाफ भी अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्होंने सिंगर केके के अंतिम संगीत कार्यक्रम में कथित कुप्रंधन के लिए सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी को दोषी ठहराया था।

इससे पहले साल 2012 में जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्रा को मुख्यमंत्री के एक कार्टून वाले ईमेल को कथित तौर पर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने व्लॉगर की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी के नेता अनुपम हाजरा ने कहा कि व्लॉगर पर उस समय गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई जब उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था?

Web Title: vlogger arrested in goa for hurling abuses at bengal cm mamata banerjee and her nephew abhishek

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे