गाजियाबाद, एक जुलाई केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां सरकारी अस्पतालों में दो ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने एक बयान में बताया कि प्रति मिनट 160 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रखनेवाले एक संयंत्र का उद्घाटन साहिबाबाद के ईएसआई अस्पताल में किया गया। वहीं, संजय नगर कालोनी में जिला सरकारी अस्पताल के परिसर में भी एक संयंत्र का उद्घाटन किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए गाजियाबाद के सांसद ने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर में मरीजों के इलाज में अब ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।