अडानी बंदरगाह का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर लाठी और पत्थरों से किया हमला, 29 पुलिसकर्मी घायल, मीडिया को भी बनाया निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2022 07:16 AM2022-11-28T07:16:13+5:302022-11-28T07:22:58+5:30

क्षेत्र में व्याप्त संवेदनशील स्थिति को देखते हुए, केरल सरकार ने अन्य जिलों से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय चैनल ‘एसीवी’ के कैमरामैन शेरिफ एम जॉन पर हमला किया और उनका कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उनका मोबाइल छीन लिया।

Vizhinjam police station attacked by protesters opposing construction of Adani port 29 policemen injured | अडानी बंदरगाह का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर लाठी और पत्थरों से किया हमला, 29 पुलिसकर्मी घायल, मीडिया को भी बनाया निशाना

अडानी बंदरगाह का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर लाठी और पत्थरों से किया हमला, 29 पुलिसकर्मी घायल, मीडिया को भी बनाया निशाना

Highlightsभीड़ ने थाने को लाठी और पत्थरों से निशाना बनाया और पुलिस अधिकारियों पर हमला कियाप्रदर्शनकारी लातिन कैथोलिक चर्च की अगुवाई में अडानी बंदरगाह के निर्माण का विरोध कर रहे थेइससे पहले लातिन कैथोलिक के कम से कम 15 पादरियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी

तिरुवनंतपुरमः केरल में अडानी बंदरगाह के निर्माण के विरोध में लातिन कैथोलिक चर्च की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को विझिंजम थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए तथा पुलिस की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने थाने को लाठी और पत्थरों से निशाना बनाया और पुलिस अधिकारियों पर हमला किया। दरअसल, 26 नवंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया था और कई को हिरासत में लिया था।

पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला

पुलिस की विशेष शाखा के एक अधिकारी ने बताया, “कम से कम 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं और उन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।” क्षेत्र में व्याप्त संवेदनशील स्थिति को देखते हुए, केरल सरकार ने अन्य जिलों से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय चैनल ‘एसीवी’ के कैमरामैन शेरिफ एम जॉन पर हमला किया और उनका कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उनका मोबाइल छीन लिया। उन्हें तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शांतिपूर्ण तरीके से मामले को सुलझाने के लिए यहां आया हूंः फादर ई. परेरा

इस बीच, जिला प्रशासन ने चर्च के अधिकारियों के साथ शांति वार्ता शुरू की है और इसके प्रतिनिधि फादर ई. परेरा ने कहा कि चर्च शांति बनाए रखना चाहता है। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘हम प्रदर्शनकारियों से बात करेंगे। मैं शांतिपूर्ण तरीके से मामले को सुलझाने के लिए यहां आया हूं।’’ इससे पहले दिन में, राज्य पुलिस ने शनिवार को विझिंजम में हुई हिंसा को लेकर शहर के आर्कबिशप थॉमस जे नेटो और परेरा सहित लातिन कैथोलिक के कम से कम 15 पादरियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। 

Web Title: Vizhinjam police station attacked by protesters opposing construction of Adani port 29 policemen injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे