लाइव न्यूज़ :

विवेकानंद जब पवहारी बाबा से मिलने के लिए इलाहाबाद से पहुंचे थे गाजीपुर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 12, 2018 09:33 IST

स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को देश में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।

Open in App

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता (कलकत्ता) में हुआ था। विवेकानंद 25 की उम्र में रामकृष्ण परमहंस के शिष्य बन चुके थे। शिकागो के प्रसिद्ध धर्म सम्मेलन (1893) में जाने से पहले उन्होंने पूरे देश का भ्रमण किया था। इस दौरान वो विभिन्न धर्मों के आध्यात्मिक विभूतियों से मिले थे। जनवरी 1890 में विवेकानंद इलाहाबाद में मौजूद थे। उन्होंने गाजीपुर के पवहारी बाबा के बारे में सुन रखा था। पवहारी बाबा के बारे में किंवदंती थी कि वो आहार लगभग नहीं ग्रहण करते। कहा जाता था कि वो भूख लगने पर बस नीम की कुछ पत्तियां और मिर्च खाते थे। उनका आहार इतना कम था कि उन्हें पवहारी (हवा जिसका भोजन हो) बाबा कहा जाने लगा। पवहारी बाबा लोगों से मिलना-जुलना भी ज्यादा पसंद नहीं करते थे। विवेकानंद ने भी कई दिन तक उनसे मिलने की कोशिश की तब जाकर सफल हुए।

स्वामी विवेकानंद ने चार फरवरी 1890 को अपने एक दोस्त प्रमादाबाबू को लिखे पत्र में पवहारी बाबा का जिक्र करते हुए कहा, ""सचमुच महान संत! ये शानदार, और इस ढलती उम्र में भक्ति और योग की शक्ति के इस उच्च प्रतीक से मिलना अद्भुत है। मैंने उनसे शरण मांगी और उन्होंने मुझे उम्मीद दिलायी है कि भले ही कुछ वो मुझे देंगे। बाबाजी की इच्छा है कि मैं कुछ दिन यहां रुकूं और वो मेरा कुछ लाभ होगा। इसलिए इस संत के लिए मुझे यहाँ कुछ दिन रुकना होगा।" विवेकानंद पवहारी बाबा के आश्रम के निकट रह कर ही तपस्या करने लगे। इस दौरान विवेकानंद बीमार भी पड़ गये थे। 

विवेकानंद पवहारी बाबा से योग सीखना चाहते थे। उन्होंने शुरुआत राज योग सीखने से की लेकिन वो उसमें ज्यादा प्रगति नहीं कर सके। पवहारी बाबा बहुत कम बोलते थे और जब बोलते थे तो भी उनकी बातें सीधी और साफ नहीं होती थीं। कई दिनों तक ऐसा ही चलता रहा। स्वामी विवेकानंद का सब्र जवाब देने लगा। विवेकानंद ने लिखा है कि इस दौरान उन्हें अपने गुरु स्वामी रामकृष्ण के सपने भी आने लगे थे।

विवेकानंद ने तीन मार्च 1890 को अपने दोस्त प्रमादाबाबू को लिखा, "अब मुझे पूरा मामला उलटा नजर आ रहा है। मैं यहाँ भिखारी बन कर आया था लेकिन अब वो पलट कर मुझसे ही सीखना चाहते हैं! इस संत को शायद पूर्णता नहीं प्राप्त है। यहां बहुत ज्यादा ही अनुष्ठान हैं, व्रत और आत्महनन है। मुझे पूरा यकीन है कि भरा हुआ समुद्र किनारों में बंधकर नहीं रह सकता। इसलिए ये अच्छा नहीं है। मैं इस साधु को बेकार में परेशान नहीं करना चाहता। मुझे जल्द ही उनसे जाने की इजाजत लेनी होगी।"

उसके बाद विवेकानंद पवहारी बाबा को छोड़कर देश भ्रमण पर आगे निकल गये। इसी दौरान उन्होंने अमेरिका में हो रहे विश्व धर्म सम्मेलन के बारे में सुना। उन्होंने तय किया कि वो सनातन धर्म के प्रतिनिधि के तौर पर शिकागो जाएंगे। 1893 में हुए शिकागो धर्म सम्मेलन में विवेकानंद के संबोधनों ने पूरी दुनिया में उन्हें मशहूर कर दिया। अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने मई 1897 में कर्म योग के प्रचार-प्रसार के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। चार जुलाई 1902 को उन्होंने योग निद्रा में लीन होकर अपने प्राण त्याग दिये।

टॅग्स :इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी