लाइव न्यूज़ :

Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari: संदीप माहेश्वरी पर खुलकर बोले डॉ विवेक बिंद्रा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2024 18:39 IST

Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari: संदीप माहेश्वरी वर्सेज डॉ विवेक बिंद्रा, मामला बिगड़ेगा या सुलझेगा? प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉ बिंद्रा ने दिए जवाब

Open in App
ठळक मुद्देबिंद्रा ने बताया कि संदीप माहेश्वरी के द्वारा उनपर लगाए गए स्कैम और फ्रॉड जैसे गंभीर आरोपों को कोर्ट ने आपराधिक मानहानि का मामला मानाजिसके चलते संदीप माहेश्वरी के खिलाफ समन भी जारी किया गयासमन पर रोक लगाने के लिए संदीप माहेश्वरी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था

Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari: पिछले कई महीनों से चल रहे संदीप माहेश्वरी बनाम डॉ. विवेक बिंद्रा के विवाद मामले में डॉ विवेक बिंद्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक तौर पर अपना सामने रखा है। गौरतलब है कि इतने महीनों से आधिकारिक बयान ना आने का कारण फरीदाबाद कोर्ट का वो आदेश था जिसमें संदीप माहेश्वरी और डॉ विवेक बिंद्रा दोनों पर ही एक-दूसरे के खिलाफ बोलने पर पाबंदी लगाई गई थी। बता दें कि ये मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन कोर्ट की ओर से अभी केवल डॉ बिंद्रा को इस प्रकरण में सावर्जनिक रुप से बोलने की राहत दी गई है, जिसके बाद डॉ विवेक बिंद्रा ने 9 अप्रैल को एक प्रेस कर मीडिया के सामने इस मामले से जुड़ा अपना पूरा पक्ष रखा। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ विवेक बिंद्रा ने बताया कि संदीप माहेश्वरी के द्वारा उनपर लगाए गए स्कैम और फ्रॉड जैसे गंभीर आरोपों को फरीदाबाद कोर्ट ने आपराधिक मानहानि का मामला माना है जिसके चलते संदीप माहेश्वरी के खिलाफ समन भी जारी किया गया। इस समन पर रोक लगाने के लिए और उसे निष्क्रिय करने के लिए संदीप माहेश्वरी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां उनकी अपील को कोर्ट ने ये कहकर ख़ारिज कर दिया कि डॉ विवेक बिंद्रा की गैरमौजूदगी के बिना वो इस मामले की सुनवाई नहीं करेंगे, साथ ही उन्हें फरीदाबाद कोर्ट के सामने ही पेश होने का आदेश भी दिया।

संदीप माहेश्वरी की बढ़ीं मुसीबतें

डॉ विवेक बिंद्रा ने ये भी बताया कि कोर्ट ने इस बात को माना है कि संदीप माहेश्वरी ने उनके खिलाफ जो विडियोज और पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले थे वो बिजनेस प्रतिद्वंदी होने के नाते डाले थे जिससे उनकी सामाजिक छवि धूमिल हुई। 

डॉ विवेक बिंद्रा की अर्जी पर ही फरीदाबाद कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा दोनों पर ही एक-दूसरे के खिलाफ बोलने पर पाबंदी लगाई थी। अब जाकर कोर्ट ने डॉ विवेक बिंद्रा पर से इस पाबंदी को हटा दिया है जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा लेकिन संदीप माहेश्वरी पर कोर्ट की पाबंदी अब भी जारी है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के सामने सुलह करने का प्रस्ताव भी रखा। डॉ बिंद्रा विवाद की शुरुआत से ही संदीप माहेश्वरी को आमने सामने बैठकर सबकुछ सुलझाने का आमंत्रण देते आए हैं लेकिन संदीप माहेश्वरी को तरफ से इस प्रस्ताव को कभी भी स्वीकार नहीं किया गया था। 

कोर्ट ने नहीं मिली संदीप माहेश्वरी को कोई भी राहत

देखा जाए तो अब इस मामले में संदीप माहेश्वरी कोर्ट और केस के मामलों में घिरते नज़र आ रहे हैं। डॉ विवेक बिंद्रा के खिलाफ कोई भी मानहानि से जुड़ी बात कहने पर फरीदाबाद कोर्ट की पाबंदी उनपर अब भी जारी है साथ कोर्ट ने इस मामले ने उनके खिलाफ़ समन भी जारी किया है। वहीं इस पूरे मामले में हाईकोर्ट की तरफ से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। 

टॅग्स :कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीसेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, ₹50 करोड़ का हर्जाना मांगा

भारतबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू कोर्ट के जज विशाल गोगने को की बदलने की मांग

भारतजस्टिस सूर्यकांत बने देश के 53वें CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

क्राइम अलर्टजबरन धन की वसूली, पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त सिपाही ध्रुव चंद्र-राजू यादव, जानें कहानी

विश्व27 साल की सजा शुरू होने के चंद दिन पहले ही ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित