वायरल वीडियो: अशोक गहलोत ने कहा, ''एनडीए सरकार आये तो आश्चर्य मत करना, यूपीए सरकार का अंत निश्चित है''
By विकास कुमार | Updated: January 11, 2019 16:17 IST2019-01-11T16:17:04+5:302019-01-11T16:17:04+5:30
जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अशोक गहलोत की जबान फिसल गई और उन्होंने एनडीए के जगह यूपीए कह दिया और यूपीए के जगह एनडीए बोल दिया।

वायरल वीडियो: अशोक गहलोत ने कहा, ''एनडीए सरकार आये तो आश्चर्य मत करना, यूपीए सरकार का अंत निश्चित है''
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि यूपीए सरकार का अंत निश्चित है। इसलिए एनडीए सरकार आ जाये तो आश्चर्य मत करना। उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने अशोक गहलोत की खूब खिल्ली उड़ाई।
जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अशोक गहलोत की जबान फिसल गई और उन्होंने एनडीए के जगह यूपीए कह दिया और यूपीए के जगह एनडीए बोल दिया। उनके बगल में सचिन पायलट भी खड़े थे और उन्होंने तुरंत अशोक गहलोत को करेक्ट किया।
राहुल गांधी की किसान रैली में अशोक गहलोत ने किसानों के लिए कई योजनाओं का एलान किया और प्रदेशवासियों से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का आह्वान किया।
लेकिन तब तक उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। उनके इस बयान पर लोगों ने खूब मजे लिए।
लोगों ने कहा कि दिल की बात जुबान पर आ गई। तो किसी ने कहा कि अशोक गहलोत ने बहुत ही हिम्मत का काम किया है।
नेताओं की जबान आये दिन फिसल जाती है जो सोशल मीडिया में उन्हें मजाक का पात्र बना देती है।
हाल ही में अमित शाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में संबित पात्रा को संदीप पात्रा कह दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल की बाढ़ आ गई। लोगों ने संबित पात्रा के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा था कि इतने चैनल पर पार्टी के पक्ष को रखने के बाद भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनका नाम भी याद नहीं है, उन्हें तत्काल पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए।