जम्मू कश्मीरः विधायक आवास से सात AK-47 लूटकर फरार एसपीओ बना आतंकी, तस्वीरें वायरल
By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 1, 2018 10:47 IST2018-10-01T10:47:46+5:302018-10-01T10:47:46+5:30
श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित विधायक के आधिकारिक आवास से आदिल ने सात एके-47 लूटी और फरार हो गया। एक हफ्ते बाद उसके हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की खबरें आ रही हैं।

जम्मू कश्मीरः विधायक आवास से सात AK-47 लूटकर फरार एसपीओ बना आतंकी, तस्वीरें वायरल
श्रीनगर, 1 अक्टूबरः पिछले हफ्ते पीडीपी विधायक के घर से सात एके-47 रायफल और पिस्टल लेकर फरार विशेष पुलिस अधिकारी ने हिजबुल मुजाहिदीन ज्वॉइन कर ली है। चार हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ एसपीओ आदिल बशीर की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। माना जा रहा है कि ये तस्वीरें दक्षिणी शोपियां के जंगलों में खींची गई हैं।
इस मामले में पुलिस ने एक बड़ा सुराग हाथ लगने का दावा किया है। एडीजी मुनीर खान का कहना है कि हमने एसपीओ की मदद करने वाले नागरिक की पहचान कर ली है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल की मदद करने वाला व्यक्ति आतंकी नहीं है बल्कि आंतकियों से सहानुभूति रखने वाला हो सकता है। इस घटना का प्लान आदिल ने ही बनाया था और हथियारों को ले जाने में इस संदिग्ध व्यक्ति ने मदद की थी।
क्या है मामला?
पीडीपी विधायक एज़ाज मीर के साथ एसपीओ आदिल बशीर की तैनात था। श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित उनके आधिकारिक आवास से आदिल ने सात एके-47 लूटी और फरार हो गया। एक हफ्ते बाद उसके हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की खबरें आ रही हैं।
जम्मू कश्मीर में हथियारों की लूट की बात नई नहीं है लेकिन यह पहला ऐसा मामला है जब किसी पुलिस अधिकारी ने ही इतनी बड़ी मात्रा में एके-47 लूट लिए हों। पुलिस ने विधायक के आवास पर तैनात सभी सात सुरक्षा कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।