बिजनौर (उप्र),18 नवंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार बिजनौर कोतवाली के गांव गांवड़ी बुजुर्ग में रिंकू,दीपक,जागेश और योगेश की बृहस्पतिवार सुबह सरजीत,बलजीत,अनिल और कमलेश के साथ मारपीट हुई।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान अनिल (25) के पेट में गोली लग गयी, गंभीर हालत में उसे मेरठ ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।