कोच्चि(केरल), 27 दिसंबर केरल में एर्नाकुलम जिले के किझक्कम्बलम इलाके में क्रिसमस समारोह में हुई हिंसा के सिलसिले में 50 लोग गिरफ्तार किये गये और उन्हें यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शनिवार रात किझक्कम्बलम में पूर्वोत्तर भारत के प्रवासी श्रमिकों द्वारा मनाये जा रहे क्रिसमस समारोह ने हिंसक रूप ले लिया,जिसमें कई पुलिसकर्मियों पर निर्ममता से हमला किया गया और दो पुलिस जीप में तोड़फोड़ की गयी तथा एक जीप को आग के हवाले कर दिया गया था।
इस घटना में क्षेत्र निरीक्षक (सीआई) समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये। उसके बाद, पुलिस ने अधिकारियों पर हमले एवं संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर दो मामले दर्ज किये तथा 50 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में, शुरूआत में, रविवार सुबह 150 लोगों को हिरासत में लिया था।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के. कार्तिक ने बताया कि 25 दिसंबर की रात हुई घटना के सिलसिले में दो मामले दर्ज किये गये हैं तथा इसमें शामिल सभी लोगों की शिनाख्त करने एवं सबूत जुटाने के लिए जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए हिंसा के वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस की गाड़ियां घेर रखी हैं, उनमें कुछ लोग गाड़ियों पर चढ़ रहे हैं, पुलिसकर्मियों पर पथराव कर रहे हैं, उन्हें लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। जब पुलिसकर्मी थोड़ा पीछे हटे, तो श्रमिकों ने एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।
किटेक्स के प्रबंध निदेशक साबू जैकब ने बाद में मीडिया को बताया कि शनिवार रात श्रमिकों के दो गुटों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी और जब बीच-बचाव करने पुलिस मौके पर पहुंची तब श्रमिकों ने क्षेत्र निरीक्षक समेत पुलिस अधिकारियों के साथ निर्ममता से हमला किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।