विनेश फोगाट लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024! जानिए, शंभू बॉर्डर से क्या बोलीं एथलीट..

By आकाश चौरसिया | Updated: August 31, 2024 12:47 IST2024-08-31T12:34:34+5:302024-08-31T12:47:40+5:30

आज शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर विनेश फोगाट आज वहां पहुंची और उन्होंने इस दौरान कहा कि वो आज परिवार के पास आई हैं। ऐसे में अगर आज यहां किसानों की बात होगी, तो उनसे ज्यादा वो मुद्दा बेहतर रहेगा।

Vinesh Phogat fights Haryana Assembly Election 2024 know the fact about this | विनेश फोगाट लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024! जानिए, शंभू बॉर्डर से क्या बोलीं एथलीट..

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsविनेश फोगाट पर पहुंच कर बताया कि वो चुनाव लड़ेंगी या नहीं हालांकि, दूसरी तरफ उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर पीड़ा जताई हैगौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर शंभू बॉर्डर पहुंची ओलंपियन विनेश फोगाट ने आज हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूछा गए सवाल पर अभी कुछ भी कहने पर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इतने दिनों से किसान संघर्ष कर रहे हैं, आप उनका साथ दीजिए बजाय मेरे पर फोकस करने के, जब वक्त आएगा, तो आपको फोन कर बता दूंगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों के इस तरह से हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखकर पीड़ा होती है।   

इसी बीच एक मीडिया कर्मी ने उनसे पूछ लिया कि अगर आपको कांग्रेस टिकट देगी तो आप क्या चुनाव लड़ेंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहती हैं और वो साथ में राजनीति पर भी बात नहीं करना चाहती। अभी वो अपने परिवार के पास आई हैं। अगर आप इस बारे में बात करेंगे, तो आप उनके संघर्ष और लड़ाई को बर्बाद कर देंगे। आज फोकस मुझ पर नहीं है। फोकस किसानों पर होना चाहिए, यह मेरा अनुरोध है। मैं एक एथलीट हूं, मैं पूरे देश की हूं। मुझे इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि किस राज्य में चुनाव होने वाले हैं। मैं बस इतना जानती हूं कि मेरा देश पीड़ित है, किसान परेशान हैं। उनके मुद्दों का समाधान होना चाहिए और इसे हल करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए'।

किसानों को लेकर उन्होंने आगे कहा, 200 दिनों से वे यहां बैठे हैं। देखकर बहुत पीड़ा होती है, ये सभी लोग देशवासी हैं। सभी किसान देश को चलाते हैं। इनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, यहां तक कि एथलीट भी उनके बिना कुछ नहीं, अगर उन्होंने खाना के तौर पर खेती करना बंद कर दिया, तो हमारा क्या होगा, आप इसे समझिए। कई बार हम चाह कर कुछ नहीं कर पाते और देश को बड़े स्तर पर ये सब प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में हमनें उनके लिए क्या किया। मैं देश की सरकार से कहना चाहती हूं कि किसानों के मुद्दों पर गंभीरता से विचार करें। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती मान ली थी, उन्होंने जो वादे किये थे उन्हें पूरा करना चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश प्रगति नहीं करेगा।'

Web Title: Vinesh Phogat fights Haryana Assembly Election 2024 know the fact about this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे