भेड़ियों के आतंक से जूझ रहे बहराइच के कई गांव! ड्रोन से तलाश करा रहे वनाधिकारी
By राजेंद्र कुमार | Updated: August 28, 2024 20:16 IST2024-08-28T20:15:29+5:302024-08-28T20:16:35+5:30
24 गांवों से अधिक गांव के ग्रामीण इन दिनों भेड़ियों के आतंक से जूझते हुए रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं. इसके बाद भी बीते दो माह में भेड़ियों ने लोगों पर हमला कर नौ लोगों की जान ली है.

भेड़िया के आतंक से जूझ रहे बहराइच के कई गांव!
लखनऊ, 28 अगस्त 2024 : करीब बीस साल पहले यूपी के सुल्तानपुर, रायबरेली और अमेठी के ग्रामीण इलाकों में सियार और भेड़ियों कई लोगों की जान ली थी. जिसके चलते इन तीन जिलों में सियार और भेड़ियों के सफाये के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया. अब इस बार यूपी का बहराइच जिला इन दिनों आदमखोर भेड़ियों के कारण सुर्खियों में है. इस जिले के 24 गांवों से अधिक गांव के ग्रामीण इन दिनों भेड़ियों के आतंक से जूझते हुए रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं. इसके बाद भी बीते दो माह में भेड़ियों ने लोगों पर हमला कर नौ लोगों की जान ली है. भेड़ियों के हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी आदमखोर भेड़ियों की तलाश में जुटे हैं. ड्रोन के जरिए भी भेड़ियों की झुंड की तलाश करा की जा रही है. अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. वनाधिकारियों का दावा है कि जल्दी ही आदमखोर भेड़ियों के झुंड को पड़ लिया जाएगा.
सूबे के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव का कहना है कि बहराइच में आदमखोर भेड़ियों की तलाश में वनाधिकारियों ग्रामीणों के साथ मिलकर अभियान चला रहे हैं. लोगों पर हमला कर उनकी जान लेने वाले आदमखोर भेड़ियों में एक आदमखोर भेड़िया घायल है. उनका कहना है कि जब भेड़िए अपने स्वाभाविक शिकार को नहीं कर पाते, तब यह अपने से कमजोर शिकार की तरफ आकर्षित होते हैं और गांवों में घुस कर बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. भेड़ियों का ये हमला बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र में हो रहा है. यहां के हरदी थाना क्षेत्र में 24 से अधिक गांवों में लोग दिन-रात जागकर पहरेदारी कर रहे हैं. बीते सोमवार की रात भेड़ियों ने हमला करके कुलैला गांव गांव के तीन बच्चों को घायल कर दिया था. इस गांव के अधिकांश घरों में दरवाजे नहीं हैं, इस कारण से भी भेड़िए घर में घुस गए. फिलहाल भेड़ियों के खौफ के चलते गांवों में रात रात भर जगकर ग्रामीण पहरेदारी कर रहे हैं.
गांवों के घरों में लगाए जा रहे दरवाजे :
स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी हाथों में बंदूक लेकर जंगलों में भेड़ियों की तलाश कर रहे हैं. सुरेश्वर सिंह का भी कहना है कि छह भेड़ियों का झूड़ क्षेत्र में सक्रिय है, जिनमें से तीन को पकड़ लिया गया है. शेष को जल्दी ही पकड़ लिए जाएगा. फिलहाल इलाके में भेड़ियों के खौफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना भी बहराइच पहुंचे हैं. उन्होने यहां कई गांव का दौरा कर ग्रामीणों को आश्वास्न दिया है कि जल्दी ही शेष बचे भेड़िए भी पकड़ा लिये जाएंगे और भेड़ियों के हमले का शिकार हुए लोगों के परिवार को जल्दी ही सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी. फिलहाल प्रशासन को आदेश दिया गया है कि हर घर में दरवाजे लगाए जाएं, लाइट लगाई जाए और जिन गांवों में भेड़ियों के हमले का लोग शिकार हुए है उस गांव में सारर्वजिक शौचालय बनाया जाये, ताकि अंधेरे में किसी को शौच के लिए न जाना पड़े और लोगों से गुजारिश की जा रही है कि लोग रात में घरों के अंदर ही रहें, बाहर न निकलें. बच्चों का खास तौर पर ख्याल रखें.