रैंणी, जोगुजू के ग्रामीणों ने श्रमदान कर धौलीगंगा नदी पर बनाया लकड़ी का कच्चा पुल

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:17 IST2021-03-17T20:17:48+5:302021-03-17T20:17:48+5:30

Villagers of Rani, Joguju made shramdaan and built a wooden wooden bridge over the Dhauliganga River | रैंणी, जोगुजू के ग्रामीणों ने श्रमदान कर धौलीगंगा नदी पर बनाया लकड़ी का कच्चा पुल

रैंणी, जोगुजू के ग्रामीणों ने श्रमदान कर धौलीगंगा नदी पर बनाया लकड़ी का कच्चा पुल

गोपेश्वर, 17 मार्च उत्तराखंड के चमोली जिले में रैंणी और जोगुजू गांवों के ग्रामीणों ने श्रमदान कर धौलीगंगा नदी पर आर-पार जाने के लिए लकड़ी का कच्चा पैदल पुल बना दिया है ।

इन गांवों के बीच का पैदल पुल सात फरवरी को आई प्राकृतिक आपदा में बह गया था जिससे इन गांवों के बीच आवागमन ठप्प हो गया था।

गरपक गांव के प्रधान एवं प्रधान संघ के पदाधिकारी पुष्कर सिंह ने बताया कि दोनों गांव के लोगों ने बिना किसी सरकारी मदद के दो दिन के श्रमदान से धौलीगंगा नदी के ऊपर लकड़ी का कामचलाउ पैदल पुल बनाया है।

उल्लेखनीय है कि पुल बह जाने से जोगुजू अलग-थलग पड़ गया था। जोगुजू सहित पांच पैदल पुल आपदा के दौरान बह गए थे। स्थानीय प्रशासन ने कुछ स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में आवागमन के लिए ट्रॉली लगाई है लेकिन जोगुजू गांव के लोगों को ट्रॉली के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था।

पुष्कर सिंह ने बताया कि इस कच्चे पुल के बनने से बरसात तक लोगों को सुविधा मिल जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers of Rani, Joguju made shramdaan and built a wooden wooden bridge over the Dhauliganga River

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे