ग्रामीणों ने डूबने से मरे व्यक्ति को फिर से जिंदा करने की कोशिश में पेड़ से उल्टा लटकाया

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:38 IST2021-08-24T17:38:51+5:302021-08-24T17:38:51+5:30

Villagers hanged him upside down from a tree in an attempt to revive a drowning man | ग्रामीणों ने डूबने से मरे व्यक्ति को फिर से जिंदा करने की कोशिश में पेड़ से उल्टा लटकाया

ग्रामीणों ने डूबने से मरे व्यक्ति को फिर से जिंदा करने की कोशिश में पेड़ से उल्टा लटकाया

प्रदेश के गुना जिले में नदी में नहाने के क्रम में डूबने से मरे 37 वर्षीय एक व्यक्ति को फिर से जिंदा करने की कोशिश में ग्रामीणों ने पेड़ से उल्टा लटका दिया। सनाई पुलिस चौकी के प्रभारी तोरन सिंह ने मंगलवार को बताया कि घटना मृगवास थाना क्षेत्र के जोगीपुरा गांव में सोमवार को हुई। ग्रामीणों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने बताया कि मरने वाला व्यक्ति व्यक्ति बांसाहेड़ा गांव रहने वाला था और पड़ोस के जोगीपुरा में नदी में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के वीडियो के अनुसार, व्यक्ति को नदी से बाहर निकालने के बाद उसे फिर से जिंदा करने के प्रयास में ग्रामीणों ने काफी देर तक उसे रस्सी की मदद से पेड़ से उल्टा लटकाए रखा। वीडियो में इस पूरी घटना के दौरान लोग धार्मिक नारे लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही पेड़ के पास कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि काफी कोशिशों के बाद पुलिस ग्रामीणों को यह समझाने में सफल रही कि व्यक्ति की मौत हो गई है और वह फिर से जिंदा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद शव को पेड़ से नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers hanged him upside down from a tree in an attempt to revive a drowning man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Toran Singh