उत्तर प्रदेश के शामली में रैली निकालने के लिये गांव का सरपंच और उसके समर्थक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 25, 2021 23:13 IST2021-05-25T23:13:31+5:302021-05-25T23:13:31+5:30

उत्तर प्रदेश के शामली में रैली निकालने के लिये गांव का सरपंच और उसके समर्थक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 25 मई उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार को लॉकडाउन के बीच विजय जुलूस निकालने के लिये एक नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान और उनके छह समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी ।
पावती गांव के सरपंच जावेद को कार्यालय में शपथ लेने के बाद उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि शामली जिले के कैराना थानांतर्गत स्थित गांव में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिये मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन दिशा-निर्देशों के तहत ऐसे जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।