भोपाल, 18 दिसंबर डॉ. विक्रांत भूरिया शुक्रवार को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में भूरिया जीत गए हैं और उन्हें 40,850 मत मिले।
भूरिया पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं और वह वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर झाबुआ सीट से हार गये थे।
उन्होंने कहा कि इनके अलावा, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के लिए हुए संगठनात्मक चुनाव में संजय सिंह यादव एवं अजीत बौरासी दोनों मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। यादव को 20,430 एवं बौरासी को 13,204 मत मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।