कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू समेत 4 अन्य हुए भीषड़ सड़क हादसे में घायल, तेज रफ्तार रोल्स रॉयस और टैंकर में टक्कर से 2 लोगों की हुई मौत

By आजाद खान | Updated: August 26, 2023 10:27 IST2023-08-26T08:56:06+5:302023-08-26T10:27:28+5:30

बता दें कि इस हादसे में घायल कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू को कितनी चोट आई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है और उनका इलाज चल रहा है।

Vikas Malu director Kuber Group including 4 others injured road accident 2 killed collision between Rolls Royce tanker | कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू समेत 4 अन्य हुए भीषड़ सड़क हादसे में घायल, तेज रफ्तार रोल्स रॉयस और टैंकर में टक्कर से 2 लोगों की हुई मौत

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsहरियाणा के नूंह जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ था। यहां पर तेज रफ्तार रोल्स रॉयस और टैंकर में टक्कर के कारण दो लोगों की मौत हो गई है।इस हादसे में कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू समेत चार अन्य भी घायल हुए है।

चंड़ीगढ़:   मंगलवार को हरियाणा के नूंह जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ था। नूह जिले के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर और कार में टक्कर हो गई थी जिसके बाद कार में आग लग गई थी। 
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके साथ कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल है। 

मामले की पुष्टि करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है इस हादस में क्षतिग्रस हुई कार में कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू सवार थे जो अन्य लोगों के साथ रोल्स रॉयस में यात्रा कर रहे थे। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में मालू गंभीर रूप से घायल हुए है और फिलहाल उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह हादसा तब हुआ है जब एक तैल टैंकर एक गलत दिशा में चल रहा था और उसकी टक्कर एक तेज रफ्तार रोल्स रॉयस से हो गई थी। इस हादसे में टैंकर के चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा नगीना थाना क्षेत्र के उमरी गांव के पास हुआ था। मृतकों की पहचान टैंकर चालक रामप्रीत और उसके सहायक कुलदीप के रूप में हुई, दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

घटना पर बोलते हुए पुलिस ने बताया कि टैंकर से टकराने के बाद कार में तुरंत आग लग गई थी, लेकिन कार में सवार सभी पांच लोगों को उनके रिश्तेदारों ने समय रहते ही बचा लिया था जो पीछे दूसरी कार में थे। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा है कि मामले में नगीना पुलिस स्टेशन में एफआईआर को दर्ज कर ली गई है और इसमें जांच भी शुरू हो गई है। इस हादसे में विकास मालू को कितनी चोट आई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

इस पर बोलते हुए एसपी बिजारणिया ने आगे कहा है कि रोल्स रॉयस के ड्राइवर को कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है जिसका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एसपी ने यह भी कहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद विकास मालू के बयान को भी दर्ज किया जाएगा।
 

Web Title: Vikas Malu director Kuber Group including 4 others injured road accident 2 killed collision between Rolls Royce tanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे