भाजमुयो की रैली में विजयवर्गीय की कार क्षतिग्रस्त, भाजपा का तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

By भाषा | Updated: December 8, 2020 01:16 IST2020-12-08T01:16:15+5:302020-12-08T01:16:15+5:30

Vijayvargiya's car damaged in BJP rally, BJP accuses Trinamool Congress | भाजमुयो की रैली में विजयवर्गीय की कार क्षतिग्रस्त, भाजपा का तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

भाजमुयो की रैली में विजयवर्गीय की कार क्षतिग्रस्त, भाजपा का तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), सात दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार का ‘विंडस्क्रीन’ यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की एक रैली के दौरान तोड़ दिया गया।

विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार में तोड़फोड़ की है जबकि तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि पुलिस की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश के बाद फैली अव्यवस्था के दौरान कार क्षतिग्रस्त हुई होगी।

पुलिस ने कहा कि कार तब क्षतिग्रस्त हुई होगी जब प्रदर्शनकारी भारी पथराव कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के ‘‘कुशासन’’ के खिलाफ राज्य सचिवालय की शाखा ‘उत्तरकन्या’ की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की सोमवार को सिलीगुड़ी में दो स्थानों पर पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि जब वह पार्टी के घायल कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए स्थानीय अस्पताल जा रहे थे, तब उनकी गाड़ी को तृणमूल कांग्रेस के लाठियों से लैस बदमाशों ने क्षतिग्रस्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijayvargiya's car damaged in BJP rally, BJP accuses Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे