मुल्लापेरियार बांध पर विपक्ष के आरोपों को विजयन ने खारिज किया

By भाषा | Published: November 1, 2021 06:59 PM2021-11-01T18:59:38+5:302021-11-01T18:59:38+5:30

Vijayan refutes opposition's allegations on Mullaperiyar Dam | मुल्लापेरियार बांध पर विपक्ष के आरोपों को विजयन ने खारिज किया

मुल्लापेरियार बांध पर विपक्ष के आरोपों को विजयन ने खारिज किया

तिरूवनंतपुरम, एक नवंबर केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने सोमवार को विधानसभा में मुल्लापेरियार बांध मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ एलडीएफ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पिनराई विजयन सरकार बांध प्रबंधन में असफल रही है।

विपक्ष ने यह भी दावा किया कि राज्य में लगातार बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर एक नए बांध के निर्माण की मांग सरकार उच्चतम न्यायालय में उठाने में नाकाम रही।

इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति का अनुरोध करते हुए विपक्ष के पूर्व नेता रमेश चेन्नीथला ने आरोप लगाया कि सरकार 126 साल पुराने बांध में जल स्तर को बनाए रखने में विफल रही है।

मुख्यमंत्री विजयन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने आम सहमति से मुल्लापेरियार मुद्दे पर फैसला किया। उन्होंने कहा कि इससे थोड़ा सा भी विचलन राज्य के लिए अच्छा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल और तमिलनाडु दोनों को भाइयों की तरह रहना चाहिए तथा मुल्लापेरियार मुद्दे को आम सहमति से ही सुलझाया जा सकता है।

राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए मुल्लापेरियार में नया बांध बनाने की राज्य की मांग को दोहराते हुए उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे पर अनावश्यक तनाव पैदा नहीं करने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijayan refutes opposition's allegations on Mullaperiyar Dam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे