देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कांवड़ियों का हरिद्वार में स्वागत किया और एक कार्यकर्म के दौरान उनके पैर भी धोए है। कोरोना के कारण पिछले दो साल के गैप के बाद इस साल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें भारी तादात में कांवड़ियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऐसे में सीएम धामी आज हरिद्वार पहुंचे और यात्र पर आ रहे कांवड़ियों का भव्य स्वागत भी किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और कांवड़ियों के स्वागत के लिए एक कार्यकर्म में हिस्सा भी लिया।
सीएम धामी ने धोए कावंड़ियों के पैर
न्यूज एजेंजी एएनआई द्वारा एक वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे सीएम धामी हरिद्वार के डामकोठी के निकट गंगा घाट पर एक कार्यकर्म के दौरान कांवड़ियों का स्वागत कर उनकी सेवा कर रहे है। वीडियो में यह देखा गया है कि सीएम धामी एक जग लेकर कांवड़ियों का पैर साफ कर रहे है और उसे धो रहे है।
वे उनके पैर धोने के बाद उसे कपड़ों से साफ भी करते हुए दिखाई दिए है। इस तरीके से सीएम धामी ने तीन कांवड़ियों का पैर साफ करके उसे धोया है। यही नहीं उन कांवड़ियों की परेशानी को भी जानने की कोशिश की है।
पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा
इस पर बोलते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस बार कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में हमारे शिव भक्त आए हुए हैं। हम यहां पर सभी कांवड़ियों का स्वागत करते हैं। यहां पर दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है और ये यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो रही है। यात्रा सुचारू रूप से चले इसके लिए हमने बजट का प्रावधान किया है।"
सुरक्षा-व्यवस्था का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
आपको बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिस कार्यकर्म में सीएम धामी आने वाले थे, उसका जायजा लिया और सुरक्षा-व्यवस्था की भी चेकिंग की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल कांवड़ मेला दो चरणों में होता है, पहला चरण धीमा होता है, वहीं दूसरे चरण में काफी भीड़ देखनने को मिलती है। उन्होंने बताया कि पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कांवड़ शुरू होगी जिसमें काफी मात्रा में भीड़ देखी जाती है।