Video: सुशील मोदी ने लालू यादव से कहा, "नीतीश का इंतजार मत करिये, जदयू को तोड़कर बेटे को सीएम बनवा दीजिए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 30, 2022 02:21 PM2022-09-30T14:21:12+5:302022-09-30T14:25:29+5:30

सुशील मोदी ने लालू यादव को सलाह दी है कि तेजस्वी यादव को सीएम की गद्दी पर बैठाने के लिए वो जदयू विधायकों को तोड़ लें, विधानसभा स्पीकर भी राजद का ही है। नीतीश कुमार कभी तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बनने देंगे।

Video: Sushil Modi told Lalu Yadav, "Don't wait for Nitish, break JDU and make son CM" | Video: सुशील मोदी ने लालू यादव से कहा, "नीतीश का इंतजार मत करिये, जदयू को तोड़कर बेटे को सीएम बनवा दीजिए"

फाइल फोटो

Highlightsसुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव से कहा जदयू तोड़कर तेजस्वी यादव को सीएम बना दीजिएसुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार कभी भी तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बनने देंगेनीतीश कुमार ने भाजपा, जीतन राम मांझी और बिहार की जनादेश के साथ कई बार धोखा किया है

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सलाह दी है कि उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को तोड़कर अपने बेटे और नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठा देना चाहिए।

इतना ही नहीं सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को सीएम की गद्दी पर बैठाने के लिए यहां तक कह दिया कि लालू जी विधानसभा स्पीकर भी आपकी ही पार्टी का है तो इंतजार किस बात करे रहे हैं, जदयू के पांच विधायकों को तोड़कर  बेटे को सीएम बना दीजिए क्योंकि नीतीश कुमार तो कभी भी आपके बेटे तेजस्वी यादव को सीएम की गद्दी पर नहीं बैठने देंगे।

अपनी बात को बल देने के लिए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार केवल धोखा देते हैं। इसलिए लालू यादव को उनका बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए बिहार राजद प्रमुख जगदानंद सिंह द्वारा 2023 में नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी के लिए गद्दी छोड़े जाने वाले बयान पर कहा, "लालू, भाजपा, मांझी, जनादेश को धोखा देने वाले नीतीश किसी कीमत पर तेजस्वी को बिहार की सत्ता नहीं सौंपेंगे। फिर एक बार लालू को धोखा देंगे।"

दरअसल बिहार की मौजूदा सियासत उस समय गर्म हो गई जब राजद प्रमुख जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव के 2023 में मुख्यमंत्री बनने के बारे में एक बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिस तरह से केंद्र के खिलाफ लामबंदी को पैना कर रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि 2022 खत्म होने के बाद वो 2023 में देश की लड़ाई लड़ेंगे और बिहार के विकास की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव के कंधे पर होगी।

इसके साथ ही जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा की केंद्रीय सत्ता का मुकाबला करने के लिए विपक्ष नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है, वहीं बिहार की जनता को इंतजार है कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की जगह सीएम के पद पर आसीन हों।

जगदानंद सिंह के बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विट करते हुए कहा, "जगदा बाबू का बयान उस पिता के एक्शन की तरह है जो किसी अनहोनी के भय से अपने बेटा या बेटी की शादी जैसे-तैसे निपटा लेना चाहता है"

मालूम हो कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 2024 के आम चुनाव में विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार के पीएम कैंडिडेट बनाये जाने का समर्थन करते हुए कहा कि था कि नीतीश कुमार पीएम पद की योग्यता रखते हैं और उन्हें राजद का पूरा समर्थन है।

वहीं तेजस्वी यादव के बारे में टिपप्णी करते हुए लालू यादव ने उन्हें भविष्य का सीएम बताते हुए कहा था कि वक्त आने पर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे, लेकिन ये भविष्य की बात है और उस पर वर्तमान में कोई चर्चा नहीं करनी है। फिलहाल तो राजद नीतीश कुमार के पीएम पद की दावेदारी का समर्थन पूरी ताकत के साथ कर रही है।

Web Title: Video: Sushil Modi told Lalu Yadav, "Don't wait for Nitish, break JDU and make son CM"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे