लोगों ने ताली-थाली बजाकर 'कोरोना वीरो' का किया सम्मान, PM मोदी ने जताया आभार, कहा- ये धन्यवाद का नाद

By स्वाति सिंह | Published: March 22, 2020 06:04 PM2020-03-22T18:04:16+5:302020-03-22T18:04:16+5:30

कोरोना संकट के बीच आज देशभर में जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद रहे और शाम को अपने घरों के बालकनी और छतों पर चढ़कर थाली, ताली बजाकर, भोंपू बजाया।

video PM narendra Modi expressed his gratitude People honored 'corona hero' by playing Netali-thali | लोगों ने ताली-थाली बजाकर 'कोरोना वीरो' का किया सम्मान, PM मोदी ने जताया आभार, कहा- ये धन्यवाद का नाद

पीएम मोदी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। कोरोना संकट के बीच लोग रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। कोरोना संकट के बीच लोग रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद हैं। इस बीच लोगों थाली, ताली, शंख और हॉर्न बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार...' उन्होंने आगे लिखा, 'ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।'

बता दें कि कोरोना संकट के बीच आज देशभर में जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद रहे और शाम को अपने घरों के बालकनी और छतों पर चढ़कर थाली, ताली बजाकर, भोंपू बजाया। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपील की थी कि 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर इनके प्रति धन्यवाद अर्पित करें। 

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए आज पूरा देश एकजुट दिखा। आज सड़के सूनी, बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा है। लोग घर में बैठकर, बेहद धैर्य का परिचय देकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घंटी बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार जताया। वहीं योगगुरु बाबा रामदेव ने ताली और घंटी बजाकर लोगों का आभार जताया। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी घंटी बजाकर आभार जताया।
 

Web Title: video PM narendra Modi expressed his gratitude People honored 'corona hero' by playing Netali-thali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे