उल्टा तिरंगा फहराए जाने का वीडियो वायरल : जिलाधिकारी ने दी सफाई

By भाषा | Updated: August 16, 2021 00:31 IST2021-08-16T00:31:11+5:302021-08-16T00:31:11+5:30

Video of unfurling tricolor inverted viral: District Magistrate clarified | उल्टा तिरंगा फहराए जाने का वीडियो वायरल : जिलाधिकारी ने दी सफाई

उल्टा तिरंगा फहराए जाने का वीडियो वायरल : जिलाधिकारी ने दी सफाई

लखनऊ, 15 अगस्त आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिलाधिकारी द्वारा उल्टा तिरंगा फहराए जाने का कथित वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा रीट्वीट किए गए ध्वजारोहण के एक वीडियो में उल्टा तिरंगा फहराए जाने और लोगों को राष्ट्रगान गाते तथा एक व्यक्ति को पुष्प वर्षा करते देखा जा सकता है।

इस बारे में पूछे जाने पर औरैया के जिलाधकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया, ‘‘हम ध्वजारोहण का अभ्यास कर रहे थे। उस समय भूलवश तिरंगा उल्टा लग गया था। यह सुबह करीब पौने आठ बजे की घटना है जबकि बाद में ध्वज को सीधा करके आठ बजे आधिकारिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। लेकिन स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में हुई भूल की फोटो और वीडियो निकालकर उसे जानबूझकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।’’

इस सवाल पर कि क्या ध्वजारोहण से पहले सभी जगह इसका ट्रायल लिया जाता है या फिर यह समय और स्थिति पर निर्भर करता है, जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘मेरी गलती इतनी थी कि मैं खुद ही ट्रायल कर रहा था। अगर मेरी जगह कोई और व्यक्ति यह कर रहा होता तो इसे इतना बड़ा मुद्दा ना बनाया जाता। यह जानबूझकर की गई शरारत है और मैंने इस सिलसिले में स्पष्टीकरण मांगा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of unfurling tricolor inverted viral: District Magistrate clarified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे